धीरज पंडित के निर्देशन में उदय भगत की हिंदी फिल्म ‘महक’ की शूटिंग शुरू आजमगढ़ में

फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र मे उतरी आरुश्री इंटरटेनमेंट की पहली हिंदी फ़िल्म ‘महक’ की शूटिंग आजमगढ़ के विभिन्न लोकेशन पर शुरू हो चुकी है। समेदा गांव मे स्थानीय निवासी व जिला पंचायत सदस्य मुन्ना सिंह समेदा के हाथो फ़िल्म का मुहूर्त क्लेप दिया गया।

महक के निर्देशक हैं धीरज पंडित, जिन्होंने उदय भगत की कहानी को पटकथा और संवाद मे ढाला है। फ़िल्म मे नैना सिंह ‘महक’ के किरदार में है, जबकि राजू सिंह माही उनके पति की भूमिका मे हैं। जाने माने अभिनेता सुशील सिंह का कई रूप इस फ़िल्म मे देखने को मिलेगा।

जिनमें एक स्पोर्ट्समैन से लेकर रिक्शा चालक तक के रूप मे वे नजर आएंगे। आरुश्री एंटरटेनमेंट के उदय भगत ने बताया कि ‘महक’ मानवीय संवेदना को झकझोरने वाली फ़िल्म है, जो नारी सशक्तिकरण पर आधारित है। किस तरह एक अनपढ़ महिला शिक्षा और खेलकूद के महत्त्व को समझते हुए अपनी बेटी को प्रेरित करते हैं।’ उन्होंने आगे बताया कि ‘फ़िल्म का उद्देश्य व्यावसायिक ना होकर सामाजिक चेतना है।

‘महक’ के अन्य प्रमुख कलाकारों में प्रियंका महाराज, माही खान, बेबी चाहत, वीरेंद्र झा, नीरज कुमार, सागर झा, अलका सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं। स्पोर्ट्स पर आधारित इस फ़िल्म की शूटिंग समेदा गांव से शुरू हुई है, जबकि समापन स्टेडियम में होगी।’

धीरज पंडित के निर्देशन में उदय भगत की हिंदी फिल्म ‘महक’ की शूटिंग शुरू आजमगढ़ में

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *